• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Aloo Sandwich at home
Written By

कैसे बनाएं Fatafat स्पाइसी आलू सैंडविच, पढ़ें आसान विधि

Sandwich
Potato Sandwich 2020
Ingredient : 
 
1 पैकेट ब्रेड, 250 ग्राम आलू, 1 प्याज कटा हुआ, 2 हरी मिर्च, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, 1 चम्चम सौंफ, थोड़ा-सा हरा धनिया और तेल। 
 
Method : 
 
आलू का सैंडविच बनाने में एकदम आसान होता है। 
 
सबसे पहले आलू को उबाल लें। अब इसमें सभी मसाले, प्याज, हरी मिर्च मिला लें। 
 
इसके बाद ब्रेड स्लाइस के अंदर मसाला भरें और इसे ग्रिल कर लें। 
 
अब हरी चटनी या टोमॅटो सॉस के साथ Fatafat  तैयार किया गया लाजवाब आलू सैंडविच पेश करें।