गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कारगिल वॉर
  4. भारत-पाकिस्तान युद्ध : ऑपरेशन 'मेघदूत' 1987
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (12:41 IST)

भारत-पाकिस्तान युद्ध : ऑपरेशन 'मेघदूत' 1987

operation meghadoot 1987 | भारत-पाकिस्तान युद्ध : ऑपरेशन 'मेघदूत' 1987
भारत की उत्‍तरी सीमा के सि‍याचिन-ग्‍लेशि‍यर इलाके में इंडि‍यन आर्मी ने ऑपरेशन 'मेघदूत' को अंजाम दिया था। यह ऑपरेशन कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जे के लिए भारतीय सशस्त्र बल ने चलाया था। सेना ने 23 जून, 1987 को हमला किया।
 
ज़ीरो डिग्री से भी कम तापमान में 8 जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेन्ट्री के जांबाज सैनिकों ने 3 दिन और 3 रात तक भीषण सैन्य कार्रवाई की। 26 जून को पाकिस्तानी पोस्ट 'कायदे आज़म' पर अपना कब्जा जमा लिया। बाद में इस पोस्‍ट का नाम 'बाना टॉप' रखा गया।