• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. चर्चित चेहरे
  6. संयोजक से निर्दलीय तक-जॉर्ज फर्नान्डीज
Written By WD
Last Modified: रविवार, 26 अप्रैल 2009 (12:49 IST)

संयोजक से निर्दलीय तक-जॉर्ज फर्नान्डीज

George Fernandes | संयोजक से निर्दलीय तक-जॉर्ज फर्नान्डीज
एक लोकप्रिय और जुझारू नेता जॉर्ज फर्नान्डीज को इस बार मुजफ्फरपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी जद (यू) ने ही टिकट नहीं दिया है और वे इस बार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

मजदूर संगठन से देश के प्रतिरक्षा मंत्री तक का कामकाज संभालने वाले जॉर्ज फर्नान्डीज अपनी पार्टी के एक बड़े नेता होने के साथ साथ राजग के संयोजक भी हुआ करते थे लेकिन इस बार 79 वर्षीय जॉर्ज को उनके सहयोगियों ने अगल थलग कर दिया है।

जॉर्ज भी मुजफ्‍फरपुर में मतदातादाओं से उन्हें आखिरी बार वोट देने की अपील कर रहे हैं। 14वीं लोकसभा में वे बिहार के मुजफ्‍फरपुर का प्रतिनि‍ध‍ित्व करते रहे हैं। 3 जून 1930 को मंगलोर के तटीय शहर में जन्मे जॉर्ज उद्योग मंत्री और रेल मंत्री भी रह चुके हैं। भारत-पाक के बीच हुए कारगिल युद्ध के दौरान जॉर्ज रक्षामंत्री थे।

इनकी आरंभिक शिक्षा दीक्षा भी मंगलोर में हुई लेकिन जॉर्ज एक लंबे समय तक मुंबई में सक्रिय रहे हैं।