सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. स्वतंत्रता दिवस
  4. 15 august independence day of these 4 countries
Written By

15 अगस्त केवल भारत ही नहीं, इन 4 देशों के लिए भी है ऐतिहासिक

15 अगस्त केवल भारत ही नहीं, इन 4 देशों के लिए भी है ऐतिहासिक - 15 august  independence day of these 4 countries
15 अगस्त का दिन भारत के लिए तो ऐतिहासिक महत्व का है ही, साथ ही कुछ और भी ऐसे देश हैं, जहां इस दिन यह जश्न मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वे भी स्वतंत्र हुए थे और इन देशों में भी 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस आता है। क्या आप नहीं जानना चाहेंगे कि भारत के अलावा वे कौन-कौन से ऐसे देश हैं, जो 15 अगस्त को ही अपना-अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं? आइए हम आपको बताते हैं-
 
1. कॉन्गो
 
कॉन्गो 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से आजाद हुआ।
 
2. बहरीन
 
बहरीन 15 अगस्त 1971 को यूनाइटेड किंगडम से आजाद हुआ।
 
3.  साउथ कोरिया
 
साउथ कोरिया 15 अगस्त 1945 को जापान से सुबह के वक्त आजाद हुआ।
 
4. नॉर्थ कोरिया
 
नॉर्थ कोरिया 15 अगस्त 1945 जापान से शाम के वक्त आजाद हुआ।

प्रस्तुती नम्रता जायसवाल 

ये भी पढ़ें
ब्रिटिश एयरवेज ने बच्चे के रोने पर दी विमान से फेंकने की धमकी, भारतीय परिवार को नीचे उतारा