शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
Written By WD

यकृत विकार का इलाज

यकृत विकार
NDND
अपच, मन्दाग्नि, कब्ज और अजीर्ण रहने से यकृत पर कार्य भार पड़ता है, मादक द्रव्यों का सेवन करने से भी यकृत (लीवर) खराब होता है। ऐसे विकारों को दूर करने वाला एक बहुत लाभकारी योग है-

एक चम्मच खाने का मीठा सोडा खाकर एक कप ताजा गो मूत्र छानकर पिएँ। दिन में एक बार कभी भी यह प्रयोग करने से कुछ ही दिनों में लीवर के विकार दूर हो जाते हैं। इस प्रयोग से जलोदर रोग में भी लाभ होता है।