रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. होली
  4. 7 Easy Ways to get rid of holi Color
Written By

होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए न होना पड़े परेशान, तो अपनाएं ये आसान से तरीके

होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए न होना पड़े परेशान, तो अपनाएं ये आसान से तरीके - 7 Easy Ways to get rid of holi Color
होली खेलने के बाद त्वचा पर लगे रंगों के गहरे निशान को हटाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में अगर होली के बाद आपको कहीं शादी-पार्टी, सामाजिक कार्यक्रम व किसी खास मौके पर जाना हो, तो रंगों से भरा हरा-पीला चेहरा आपकी सुंदरता छीन लेता है। ऐसे में होली खेलने के बाद रंग को त्वचा से हटाना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए, हम आपको होली का रंग छुड़ाने के 7 आसान तरीके बताते हैं - 
 
1 बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। लगभग पंद्रह से बीस मिनट तक इस पेस्ट को त्वचा पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से मुंह-हाथ धो लें।
 
2 खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे को इससे साफ करें। आपके चेहरे पर लगे सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।
 
3 मूली का रस निकालकर उसमें दूध, बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर कुछ देर तक लगाए रखने के बाद चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से भी चेहरा साफ हो जाता है।
 
4 अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा गहरा रंग लग गया हो तो, दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर लेप तैयार कर इसे चेहरे पर लगाएं। अब स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें और बीस-पच्चीस मिनट बाद साबुन लगाकर चेहरा धोएं। आपकी त्वचा पर लगा रंग उतर जाएगा।
 
5 जौ का आटा व बादाम का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को त्वचा पर लगाकर रंग को साफ करें। यह स्क्रब की तरह भी कार्य करेगा और रंग छुड़ाने में मददगार होगा।
 
6 दूध में थोड़ा-सा कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं। इसके बाद इसमें थोड़ी-सी मुलतानी मिट्टी व थोड़ा-सा बादाम का तेल मिक्स करें और करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो डालें।
 
7 संतरे के छिलके व मसूर की दाल व बादाम को दूध में पीसकर पेस्ट बनाएं। अब इस तैयार उबटन को पूरी त्वचा पर लगाकर मसाज करें और चेहरा धो लें। आपकी त्वचा साफ होगी और उसमें निखार आएगा।