मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. 6 unique home remedies of vinegar
Written By

सिरके का इस्तेमाल खाने के अलावा घर संवारने और खूबसूरती निखारने में भी हो सकता है, जानिए कैसे...

सिरके का इस्तेमाल खाने के अलावा घर संवारने और खूबसूरती निखारने में भी हो सकता है, जानिए कैसे... - 6 unique home remedies of vinegar
अगर अब तक आप सिरके का इस्तेमाल अचार आदि खाने की चीजें बनाने में ही करते आए हैं, तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसका इस्तेमाल घर संवारने और खूबसूरती निखारने में भी हो सकता हैं। आइए, जानते हैं सिरके के 6 बेमिसाल घरेलू नुस्खे -
 
 
1 जिद्दी दाग हटाने में :
 
अगर कपड़ों पर पसीने के दाग पड़ गए है तो उन्हें धोने से पहले, दाग वाली जगह पर स्प्रे करने वाली बोतल से थोड़ा सा सिरका छिड़क दें, फिर कपड़े धोएं। ऐसा करने से पसीने के जिद्दी दाग आसानी से निकल जाएंगे।
 
2 फूलों को तरोताजा रखने में :
 
अगर घर के फूलदान में असली फूलों को देर तक ताजा रखना है, तो फूलदान के पानी में एक चम्मच सफेद सिरका डाल दें। ऐसा करने से फूल देर तक ताजे रहेंगे।
 
 
3 अंडे को साबुत रखने में -
 
अगर अंडे उबालते समय गरम पानी में थोड़ा सा सिरका मिला देंगे, तो अंडे में क्रैक नहीं आएगा।
 
4 चीटियों को भगाने में -
 
घर कि चीटियों को मारने व भगाने के लिए सभी कमरों के कोनों में सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर छिड़क दें।
 
6 बालों को चमकदार बनाने के लिए -
 
 
इसके लिए एक मग पानी में आधा चम्मच सिरका मिलाकर बालों पर डालें। ऐसा करने से बाल एकदम खि‍ले-खि‍ले और चमकदार हो जाते हैं। हालांकि थोड़ी देर के लिए बालों से महक आ सकती है, लेकिन बाद में इसका नतीजा देखकर आप खुद हैरान रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें
ज्यादा अचार खाते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकती है एसिडिटी की समस्या