• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

रस्टिक किचन की ऐसी हो सज्जा

रस्टिक किचन की ऐसी हो सज्जा -
ND
रस्टिक किचन यानी कंट्री स्टाइल डेकोर, जिसमें नैचरल लाइटिंग अहम भूमिका निभाती है। इसमें नेचुरल लाइटिंग के लिए स्पेस क्रिएट करना जरूरी है। बड़ी-बड़ी खिड़कियां और रोशनदान न केवल किचन का लुक पूरा करेंगे, बल्कि बिजली बचाने में भी सहायक होंगे।

ाजार में रस्टिक लाइटिंग फिक्सचर्स की खूबसूरत वैराइटी मौजूद है। लाइटिंग में पुराने लैंपशेड्स के अलावा जानवरों की आकृतियां और पेड़ों के तने प्रयोग किए जा सकते हैं।

इसमें थीम अहम होती है। इसकी प्रचलित थीम हैं जैसे वैगन ह्वील, बियर और एंटलर्स थीम। वैगन ह्वील थीम में चक्के के आसपास लाइटिंग करके रस्टिक लुक क्रिएट किया जाता हैं।

इस तरह के लाइटिंग सेटअप किचन के लुक को खूबसूरत बनाते हैं, लेकिन जेब पर जरा भारी पड़ सकते हैं। वहीं, पेडों के तनों से बने लैंपशेड्स सस्ते और अच्छे विकल्प हैं।