• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

बगीचे का फर्नीचर हो ऐसा - 1

बगीचे का फर्नीचर हो ऐसा - 1 -
ND
घर का बगीचा हो या बालकनी, मौसम को देखते हुए फर्नीचर चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि आपकी बगिया खूबसूरत लगे। गर्मी का मतलब है तापमान का बढ़ना और इस मौसम में हमें हर चीज का खयाल रखना पड़ता है। इस मौसम में महिलाएं अपने घर के लिए हर चीज सोच-समझकर चुनती हैं तो अपने बगीचे के लिए फर्नीचर चुनने में वे पीछे क्यों रहें?

कोई भी फर्नीचर चुनने से पहले यह सोच लें कि आपको अपने बगीचे में कौन-सा फर्नीचर चाहिए, कैसी लुक देना पसंद करेंगी। कोई बड़ी टेबल या दो छोटी टेबल लेंगी, बेंच लेंगी या कुर्सियां, यह सब पहले से सोच लें और अपने मन में बगीचे का नक्शा बना लें।

इसके साथ आप अपने बगीचे में छांव के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहेंगी। रही बात बालकनी की तो वहां का फर्नीचर उसके साइज पर निर्भर करेगा इसीलिए वहां के लिए ऐसा फर्नीचर हो जो आरामदायक और टिकाऊ तो हो ही, साथ में आकर्षक भी हो।