पेंटिंग्स कहां लगाएं कि किस्मत चमक जाए
अलग-अलग तरह की पेंटिंग्स से न सिर्फ घर सुंदर दिखाई देता है बल्कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अगर पेंटिंग के चयन और उसे लगाने की दिशा के बारे में में सावधानी बरती जाए तो यह काफी सफलतादायक सिद्ध होती है। नीले रंग की पेंटिंग उत्तर दिशा की दीवार पर बेहतर मानी जाती है। यह किस्मत चमका सकती है। हरे या उससे मिलते-जुलते रंग पूर्व दिशा की दीवार पर लगाने से घर में खुशहाली आती है। लाल या संतरी रंग दक्षिण दिशा में हो तो बेहतर रहता है। बच्चों के कमरे में पेंटिंग लगाते समय गुलाबी, जामुनी या नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए। क्रीम तथा सफेद रंग का प्रयोग कहीं भी किया जा सकता है। परिवार के सदस्यों की तस्वीर या पेंटिंग दक्षिण दिशा में होनी चाहिए। बच्चों की तस्वीर, लैंडस्केप या हरे जंगल पश्चिम दिशा में हो, तो इसका घर में सकारात्मक असर पड़ता है। नवविवाहित जोड़े की पेंटिंग कमरे की दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए।