पेड़-पौधों से किसे लगाव नहीं होता। इन्हें देखते ही किसी का भी मन प्रफुल्लित हो जाता है।
तेज पड़ने वाली गर्मी के बाद बारिश के मौसम ने आमद दर्ज करा दी है और बारिश के इस मौसम में आप अपनी बगिया को सजा सकते हैं।
इस बगिया से आपके आसपास का वातावरण तो स्वच्छ होगा ही, साथ ही पर्यावरण को अच्छा रखने में भी आपकी विशेष भूमिका होगी।
ND
रंगबिरंगी बहार बारिश के इस मौसम में फूलों वाले पौधे भी तेजी से पनपते हैं।
इस मौसम में बोगनवेलिया, सेवंती, गुडहल, एक्जोरा, अडेनियम, तिकोमा लगाए जा सकते हैं। इन पौधों की ज्यादा देखभाल भी नहीं करनी पड़ती तथा ये बगीचों में चार चांद लगा देते हैं।
ND
फलों की महक बागवानी के शौकीन लोग बारिश के दिनों में फलदार पौधे लगाना अधिक पसंद करते हैं।
इनमें आम, अमरूद, बादाम, आंवला, अनार,नींबू, मौसंबी, संतरा व चीकू आदि शामिल हैं। ये सभी बारिश में अच्छी तरह से पनपते हैं।
बरसात का मौसम पेड़-पौधों के लिए काफी अच्छा समय होता है, क्योंकि इन दिनों में लगाए गए पौधों का अधिक ध्यान नहीं रखना पड़ता है।
स्वस्थ पौधे लगाकर एक निश्चित समय में पौधों को पानी देना चाहिए, वैसे तो बरसात का पानी यह पूर्ति भी कर देता है।