• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. क्या आपकी रसोई छोटी है?
Written By WD

क्या आपकी रसोई छोटी है?

रसोई से होती है हाऊस वाइफ की पहचान

Hindi Home Tips | क्या आपकी रसोई छोटी है?
घरों में रसोई छोटी होने की वजह से उसमें मनचाहा सामान रखना थोड़ा मुश्किल है लेकिन छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल कर आप अपनी रसोई को आकर्षक बना सकती हैं।

कई बार जगह की कमी होने की वजह से रसोई हमारे मुताबिक नहीं बन पाती इसलिए अगर आप चाहें तो खुद ही अपनी रसोई पर काम कर बजट के अंदर ही अपनी रसोई का लुक बदल सकती हैं। आप अपनी रसोई में जगह बचाने के लिए चुंबक या रॉड लगा लें और अपना कुछ जरूरी सामान इन पर लगाएं। इससे आप कुछ चीजें टांग सकती हैं या अटका सकती हैं जिससे रसोई साफ-सुथरी लगे।

रसोई के कांउटर की जगह बढ़ाने के लिए अपने कॉर्नर कैबिनेट में घूमने वाला कैरसेल रखकर जगह बढ़ा दें । इससे चीजें इधर-उधर होती हैं और बहुत जगह बचती है। कई कैबिनेट फिटिंग वाले भी आते हैं। अगर हो सके तो अपने कैबिनेट में रोशनी की व्यवस्था करें, इससे आपको बर्तन शेल्फ में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और काम करने की जगह हो जाएगी।