आपके आशियाने के लिए फेंगशुई टिप्स
1.
घर में कभी भी बासी खाने, मुरझाए फूलों, फटे हुए कपड़ों, रद्दी कागजों, खाली डिब्बों और गैरजरूरी चीजों का संग्रह नहीं करना चाहिए। ऐसी चीजें लक्ष्मी को घर में आने से रोकती हैं। 2.
घर की खिड़कियां हमेशा बाहर की तरफ खुलनी चाहिए। 3.
घर में कैक्टस या नागफनी का पौधा न रखें। 4.
अगर आप मल्टी में रहते हैं जहां लिफ्ट लगी हो तो कोशिश करें की लिफ्ट का दरवाजा आपके मुख्यद्वार के सामने न खुलता हो। 5.
तिकोने, अंडाकार या गोल आकृति के के कमरे घर में न निकालें।6.
दाईं ओर मुड़कर ऊपर जानी वाली सीढ़ियाँ दो भागों में विभाजित होनी चाहिए। इन्हें उत्तर पूर्व या दक्षिण पश्चिम वाले कोने को छोड़कर अन्य जगह पर बनाएं। उत्तर या पश्चिम की तरफ उतरती हुई सीढ़ियों से घर में पैसे की बरबादी हो सकती है। 7.
अगर घर में संगमरमर का फर्श है तो ध्यान रखें की चमड़े के जूते इधर-उधर न बिखरे रहें। 8.
घर में प्रकाश व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे मुख्य द्वार पर हमेशा प्रकाश बिखरा रहे। 9.
घर में ज्यादा से ज्यादा 5 द्वार ही खुले रखें। 10.
टीवी को अपने शयन कक्ष में न रखें।