आपकी पर्सनेलिटी बताता है किचन
रसोईघर एक ऐसा कक्ष होता है, जहां महिलाओं को दिन-रात का काम पड़ता रहता है। कहते हैं कि एक महिला का किचन उसकी पर्सनेलिटी को बयां करता है। इसलिए रसोईघर में हर बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए। इस कक्ष में प्लेटफॉर्म के लिए अलग लाइटिंग तथा डाइनिंग स्पेस के लिए अलग लाइटिंग का अरेंजमेंट करना चाहिए। आप चाहे तो प्लेटफॉर्म व ड्रावर के लिए वार्म तथा डाइनिंग स्पेस के लिए डिम लाइट का चयन कर सकते हैं।
रसोईघर में सूर्य के प्रकाश पर्याप्त मात्रा में हो। इसके लिए इस कक्ष की खिड़कियां बड़ी होना चाहिए। किचन में ज्यूसर, माइक्रोवेव, डिश वॉशर आदि के लिए ऐसी जगह चुने, जहां आपको इन चीजों के लिए गोल-गोल न भटकना पड़ें। इसलिए बेहतर होगा कि इन्हें ज्यादा दूर-दूर नहीं रखें। इनके स्विच भी अलग-अलग हो ताकि आपको बार-बार इन्हें उठाकर नहीं ले जाना पड़ें। किचन की ड्राअर ऐसी हो, जो खोलने और बंद करने पर ज्यादा आवाज न करें।