सजाएं-संवारें अपने आशियाने को
अपने आशियाने को सजाने की चाहत हर व्यक्ति की होती है। घर को सुंदर बनाए रखने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं। कुछ लोगों में घर के हर कमरे को संवारने का एक जुनून होता है। कई रंगो और तरह-तरह की चीजों से घर के हर कोने को सजाया जा सकता है। अगर आप अपने घर को संवारना चाहते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपके पास कितनी जगह उपलब्ध है। कभी-कभी पर्याप्त जगह न होने के कारण आप अपना शौक पूरा नही कर पाते हैं। महानगरों में रहने वालो लोगों को अधिकतर इस समस्या से जुझना पड़ता है, लेकिन अब कई ऐसे विकल्प हैं जिससे आप अपने इस शौक को पूरा कर सकते हैं। ड्राइंग रूम घर आए मेहमानों पर आपका पहला इम्प्रेशन डालता है। इसलिए जरूरी है कि इसे कुछ नए और बेहतर तरीके से सजाया जाए। फर्नीचर, लाइटिंग व कलर आपके ड्राइंग रूम को नया लुक देने में सबसे उपयोगी हैं इसलिए इन्हीं से जुडी कुछ विशेष सलाह- फर्नीचर- फर्नीचर आपके कमरे का सबसे बुनियादी सजावटी सामान होता है, जिसमें कुर्सी, सोफा, टेबल आदि आते हैं। कमरे के आकार अनुरूप फर्नीचर का चयन करें। छोटे कमरे के लिए छोटे आकार का फर्नीचर ही चुनें, इससे आपको उपयुक्त जगह मिल पाएगी। आजकल फोल्डिंग फर्नीचर काफी चलन में हैं। यह आपके घर को स्टाइलिश लुक तो देता ही है, इसके अलावा घर में इसे रखने के लिए कम जगह की जरूरत पड़ती है। लाइटिंग- रोशनी से भरपूर कमरा आपको ऊर्जा से भर देगा। हर कोने की उपयोगिता के अनुसार उसमें लाइट लगाएं। पढ़ने की जगह लाइट का विशेष ध्यान दें, यहां भरपूर रोशनी बहुत आवश्यक है। कुछ खास चीजों को हाईलाइट करने के लिए उन पर विशेष प्रकार की लाइट लगाएं। आप हैंगिंग लाइट का उपयोग कर सकते हैं। कलर- बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन आपके रूम में जान डाल सकता है। हल्के रंग रूम को बड़ा दर्शाते हैं। छोटे रूम को बड़ा दर्शाने के लिए हल्के रंगों का चुनाव बेहतर है। आजकल दो कलर कॉम्बिनेशन का रंग रोगन बहुत चलन में है। एक दीवार पर आप डार्क शेड दे सकते हैं जो आपके कमरे को एक्सक्लूसिव लुक देगा।इंडोर गार्डनिंग भी आपको इंटीरियर डेकोरेशन में मदद कर सकती है। इससे आप अपने गार्डनिंग के शौक को भी पूरा कर सकते है। साथ ही घर के इंटीरियर को भी नया लुक दे सकते हैं। इससे आपके कमरे में भरपूर मात्रा में आक्सीजन भी मिलता रहेगा। तो अब दीजिए अपने घर को नया लुक।