• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

मेहमानों का स्वाग‍त कीजिए दिल से...

कैसा हो घर का गेस्टरूम

मेहमानों का स्वाग‍त कीजिए दिल से... -
ND
अगर आपके पास 2 बेडरूम से ज्यादा कमरे हैं तो आप एक बेडरूम को गेस्टरूम में तब्दील कर सकते हैं। यदि आपने फ्लैट में मकान खरीदा है या आपका स्वतंत्र बंगला या मकान है। अगर आपके पास 2 बेडरूम से ज्यादा कमरे हैं तो आप एक बेडरूम को गेस्टरूम में तब्दील कर सकते हैं।

जिससे आप घर आने वाले मेहमानों की उचित ढंग से देखभाल कर सकें।

इसमें बस इस बात का ध्यान रखें कि यह कमरा अन्य बेडरूम के समीप हो, ताकि अतिथि खुद को आपसे अलग न समझ सकें।

कमरे में सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य बात यह है कि वहां पर्याप्त वेंटीलेशन हो।

आप कमरे में परिवारजनों का फोटो, म्यूरल व पेंटिंग आदि भी लगा सकते हैं।

जहां तक हो सके कमरे में एक ऐसी अलमारी की व्यवस्था हो, जिसके ऊपरी भाग में मेहमान अपना सामान रख सकें और नीचे के हिस्से में आप ज्यादा उपयोग में न आने वाली वस्तुएं रख सकते हैं।

गेस्टरूम को आप गेस्टरूम कम एक्टिविटी रूम भी बना सकते हैं। जिसमें म्यूजिक सिस्टम, होम थिएटर, कम्प्यूटर आदि भी रख सकते हैं। याद रखें कि इस कमरे में केवल वही सामान रखें, जिसकी जरूरत आपको रोजाना न पड़ती हो या बहुत कम पड़ती हो।

इस प्रकार का एक गेस्ट रूम तैयार करवाकर आप कर सकती है अपने मेहमानों का दिल से स्वागत। जिसे देखकर आपके आने वाले गेस्ट तो खुश होंगे ही। आप भी अपने इस फैसले पर फूली नहीं समाएंगी।