• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

बेडरूम : जहां सपने रंगीन होते हैं

बेडरूम : जहां सपने रंगीन होते हैं -
ND
शयन कक्ष का पलंग यदि‍ पलंग पेटी (बेड कम बॉक्‍स) है तो भी उसके अंदर सामान न रखें।

इस कक्ष की दीवारों पर हल्के रंगों से ही पेंट कराएं।

शयनकक्ष में प्राकृतिक पौधे लगाने की बजाय कृत्रिम पौधे लगाएं क्योंकि प्राकृतिक पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कार्बन डाईऑक्साइड गैस छोड़ते हैं।

शयनकक्ष में फिश एक्वेरियम या झरने की तस्वीरें नहीं रखें।

पलंग को दीवार से सटाकर नहीं रखें क्योंकि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ती हैं।

यदि आपको शयनकक्ष में तस्वीरें लगानी ही है तो यहाँ परिवार के सदस्यों की मुस्कुराती हुई तस्वीरें लगाएं।

बेडरूम वह जगह है जहां सपने रंगीन होते हैं इसलिए यह रूम जितना हल्का-फुल्का और खुशनुमा होगा आपकी मीठी नींद के लिए उतना ही सहयोगी होगा।