• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

बेडरूम को बनाएँ खुशनुमा

बेडरूम को बनाएँ खुशनुमा -
OD
यदि आप चाहते हैं कि बेडरूम को देखते ही आपकी आधी थकान गायब हो जाए, तो उसके लिए सौंदर्यीकरण की दरकार है। इसके लिए घर के इस अहम हिस्से में कुछ फेरबदल करने होंगे। साफ-सुथरा माहौल, खूबसूरत पर्दे, सुंदर बेडशीट, थीम बेस्ड फर्नीचर अनचाहे ताकि आप रिफ्रेश महसूस करने लगें।

1. सही बेडशीट का चुनाव करें। बाजार में कई तरह की बेड लाइन मौजूद है। इसमें पूरी बेडिंग रेंज भी मिलती है, जिसमें बेडशीट, कुशन कवर, पिलो कवर शामिल हैं। ये बेड लाइन सिंपल और कंट्रास्ट, हर तरह के कलर में उपलब्ध है।

2. चाहे तो बेडशीट रूम के वॉल पेंट या पर्दों के कलर या फर्नीचर से मेल खाता चुन सकते हैं।

3. गर्मी में बटरकप येलो, मिंट ग्रीन कलर का उपयोग ठंडक का अहसास करता है। प्रिंट में फ्लोरल, स्ट्राइप्स, चैक चुन सके हैं।