• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. दीपावली खरीदी स्पेशल टिप्स
Written By WD

दीपावली खरीदी स्पेशल टिप्स

जब खरीदें माइक्रोवेव ओवन...

Kitchen Tips in Hindi | दीपावली खरीदी स्पेशल टिप्स
ND
फेस्टिव सीजन आते ही महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की शॉपिंग शुरू हो जाती है। खासकर दीपावली का त्योहार हो तो इनकी आवश्यकता और बढ़ जाती है। यदि आप भी इस दीपावली पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीदने की तैयारी में हैं तो पहले इन तथ्यों पर गौर करें कही ऐसा न हो कि आपकी मेहनत की कमाई पर पानी फिर जाए। माइक्रोवेव खरीदने जा रहे हैं तो इन टिप्स पर भी गौर फरमा लीजिए।

माइक्रोवेव तीन तरह के होते हैं। सोलो, ग्रिल सोलो कनवेक्शन और कनवेक्शन। जब भी माइक्रोवेव खरीदने जाएं और जिस भी तरह का माइक्रोवेव खरीदना हो उसके बारे में पूरी जानकारी लें। इसके लिए इन बातों पर गौर करें।

कनवेक्शन मोड के माइक्रोवेव में खाना पकाने से लेकर, ग्रिलिंग, बेकिंग, टोस्टिंग होती है। वहीं ग्रिल माइक्रोवेव में बेकिंग नहीं कर सकते हैं।

फैमिली मेंबर की संख्या के आधार पर उसका साइज निर्धारित करें।

इस बात पर भी गौर करें कि आप इसे कितना इस्तेमाल करने वाली हैं।

जब भी माइक्रोवेव खरीदें तो घर की जरूरत को ध्यान में रखें। यदि आप बेक फूड ज्यादा नहीं खाते हैं तो ग्रिल मोड का माइक्रोवेव खरीदें।

माइक्रोवेव की सभी कंपनियों में दो साल की वारंटी दी जाती है। जब भी इसे घर लाएं, पहले वारंटी चेक कर लें।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम वहीं से खरीदें जहां फास्ट सर्विस मिलती हो।

WD
माइक्रोवेव की पूरी बॉडी चेक करना न भूले, ऐसा न हो कि बॉडी डेमेज हो।

हमेशा ब्रॉडेंड कम्पनी को प्राथमिकता दें।

माइक्रोवेव के साथ मेन्यू बुक भी दी जाती है। डिलीवरी के दौरान इसे भी चेक कर लेंवे।

माइक्रोवेव परचेस करने के बाद कंपनी की ओर से डेमोंस्ट्रेशन के लिए एक्सपर्ट को घर भेजने की भी सुविधा दी जाती है। खरीदने के दौरान इस बात की तस्दीक कर लें, कि डेमोस्ट्रेशन कब दिया जाना है।

कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने से पहले कैटलॉग में देख अपनी पसंद पहले ही डिसाइड कर लें। ताकि शो रूम में जाने के बाद ज्यादा कन्फ्यूजन न हो।