• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. घर हो जाए रोशन-रोशन
Written By WD

घर हो जाए रोशन-रोशन

Hindi Home Tips | घर हो जाए रोशन-रोशन
1. रोशनी घर की सज्जा एवं उसे आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। घर में पर्याप्त सूर्य की रोशनी आने दें।

2. प्राकृतिक रोशनी एक दृश्य उत्पन्न कर स्थान की कमी या कमरों के छोटे होने का बोध खत्म कर देती है।

3. रोशनी का फैलाव जगह को विस्तार देता है। हल्की रोशनी, जो छाया फेंकती है, अगर पूरे कमरे में लगा दी जाए तो कमरा बड़ा लगता है।

4. शीशों, शीशे के पैनल, ऐसे फर्नीचर व मैटल की चीजें, जिनसे एक चमक पैदा होती हो, लगाने से प्रकाश व जगह होने का भाव उत्पन्न होता है।

5. ऐसा सामान खरीदें, जो दो काम करें। जैसे- बॉक्स वाले पलंग या सोफा कमबेड, किचन टेबल, जो डेस्क का काम भी करे और बेहतर यही होगा कि पहिए वाली चीजें खरीदें। चीजों का इधर से उधर घुमाना छोटे घरों में सबसे ज्यादा सुविधाजनक रहता है।