• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. घर को सजाएं वास्तु अनुसार
Written By WD

घर को सजाएं वास्तु अनुसार

Hindi home Information | घर को सजाएं वास्तु अनुसार
वास्तु के हिसाब से आपकी डाईनिंग टेबल दक्षिण-पूर्व में होनी चाहिए। अगर आपने अपने मकान में अलग डायनिंग हॉल की व्यवस्था की है, तब तो अति उत्तम, अन्यथा ड्राईंग रूम में बैठकर भोजन किया जा सकता है। हमेशा ध्यान रखें कि आपके खाने की मेज की स्थिति दक्षिण-पूर्व में होनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी मकान में डायनिंग हॉल पश्चिम या पूर्व दिशा में होना चाहिए।

घर के द्वार पर जो उत्तर दिशा की ओर हो वहां पर अष्टकोणीय आईना लगाएं। घर विभिन्न प्रकार के विघ्नों से बचेगा। घर के मुख्य द्वार के पास एक और छोटा सा द्वार लगाएं, कर्ज से छुटकारा मिलेगा। यदि मुख्य द्वार या भवन पर पेड़, टेलीफोन, बिजली का खम्भा या अन्य किसी चीज की परछाई पड़ रही हो तो उसे तुरन्त दूर कर दें या पाकुआ दर्पण लगा लें। पाकुआ दर्पण का मुख घर से बाहर होना चाहिए।