• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

घर की रौनक बढ़ाए दमकता शीशा

घर की रौनक बढ़ाए दमकता शीशा -
ND
घर को सजाने में शीशा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंटीरियर डिजाइनर कहते हैं कि घर की किसी भी दीवार पर शीशा लगाने से आपका कमरा बड़ा तो लगता ही साथ ही कमरे को नया लुक भी मिल जाता है।

आपने अकसर पार्लर आदि में देखा होगा कि या तो चारों दीवारों पर या फिर किसी दो दीवारों पर तो शीशा लगा ही होता है। ऐसा करने से पार्लर छोटा भी होता है तब भी बड़ा लगता है।

कई बार तो ऐसा भी होता है कि आपको लगता है कि सामने बहुत जगह है पर असल में शीशा लगा होने के कारण आपको वह भ्रम लगता है।

यूं तो माना जाता है कि घर मे टूटा हुआ शीशा लंबे समय तक नहीं रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में बरकत कम हो जाती है। लेकिन टूटे शीशे से भी कलाकार कई आकर्षक चीजें बनाकर घर में लगाते हैं।

घर में शीशा लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है :

ND
अगर आपका कमरा छोटा है तो उसमें आप बड़े शीशे का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपका कमरा बहुत बड़ा लगेगा।

अपने कमरे के हिसाब और जगह को देखकर ही शीशे का चयन करें। अगर बेडरूम में शीशा लगवाना है तो आपके बेड के ठीक सामने शीशा न हो उसे एक कोने में लगाएं।

बाजार में बहुत से आकार में शीशे उपलब्ध हैं। चौकोन, तीकोन, गोल अपनी जरूरत के हिसाब से इसका चयन करें।

शीशे को उस दीवार पर लगवाएं जो दीवार आपकी गंदी हो चुकी है या फिर जिस पर सीलन आ चुकी है। ऐसा करने से आपकी गंदी दीवार भी ढक जाएगी और कमरे की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।

शीशा लगवाते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि जिस दीवार पर आप शीशा लगवा रहे हैं उसकी विपरीत दीवार पर कुछ सामान हो ताकि वह उस शीशे में नजर आए। ऐसा करने से भी कमरा बड़ा लगता है।