• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. गेस्टरूम स्पेशल ''लेमनी फूल सज्जा''
Written By WD

गेस्टरूम स्पेशल 'लेमनी फूल सज्जा'

लेमनी फ्‍लॉवर डेकोरेशन से जीतें मेहमानों का दिल

Hindi Home Tips- Lemony flowers Decoration | गेस्टरूम स्पेशल ''लेमनी फूल सज्जा''
ND
फूल हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं और जब गेस्ट रूम में फूलों को सजाया जाएं तो मेहमानों की उन पर नजर पड़ना स्वभाविक है। यदि आप अपने गेस्ट रूम को फूलों से सजाकर नया लुक देना चाहते हैं तो एक बार 'लेमनी फूल सज्जा' को जरूर ट्राय करें।

इसके लिए एक नाव के आकार का गुलदान या लंबी ट्रे लें।

अब आपको पीले गुलाब के फूल और खुशबूदार हरे पत्तों की जरूरत होगी।

नीबू व आम के पत्ते काफी अच्छी महक देते हैं।

ND
सबसे पहले गुलदान या ट्रे में थोड़ा पानी भरें और फिर उसमें फ्लोरल स्पंज रख दें।

यह फूल वालों के पास आसानी से मिल जाता है।

इस स्पंज में बाहर की तरफ पत्ते फिर फूल और फिर पत्ते, इस तरह फूलों की सजावट करें।

यह सुंदर सजावट देखते ही मन मोह लेगी।