- लाइफ स्टाइल
» - नायिका
» - आप और आपका घर
- कैसे करें सोफे की सफाई
कैसे करें सोफे की सफाई
कपड़ा चढ़े हुए सोफे की सफाई के लिए चाय के 6 चम्मच नहाने के साबुन का चूरा, एक कप उबलते पानी में डालें। इसमें दो छोटे चम्मच अमोनिया या सुहागा मिला लें। ठंडा होने पर एगबीटर या फिर हाथ से ही से झाग बनाएँ। इस झाग को साफ कपड़े या स्पंज में लगाकर सोफे के कपड़े के मैले हिस्से को साफ करें। फिर गुनगुने पानी में स्पंज भिगोकर निचोड़ें और फिर से कपड़े को साफ करें। एक साथ पूरे कपड़े पर झाग न फैलाएं। साफ हिस्से को धूप में नहीं बल्कि पंखे की हवा में सुखाएं।