• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

ऐसे चमकेगा आपका कि‍चन सिंक

ऐसे चमकेगा आपका कि‍चन सिंक -
ND
कि‍चन सिंक की सफाई में गर्म और साबुन वाले पानी के इस्तेमाल से आप समय की बचत कर सकते हैं। पर समय-समय पर इसकी डीप क्लीनिंग भी जरूरी है।

यदि आपके किचन में स्टेनलेस स्टील का सिंक है तो सॉफ्ट कप़ड़े को क्लब सोडा या विनेगर में डुबाएँ। इसके बाद कप़ड़े से सिंक को अच्छे से पोछे। यदि सिंक पर चिकनाई या फिर मैल जम गया हो तो उस पर बेकिंग सोडा छि़ड़कें। फिर साफ करें।

स्टेनलेस स्टील के सिंक को साफ करना में स्टील वूल पैड का इस्तेमाल न करें। इससे सरफेस पर स्क्रेच आएँगे। पोर्सलिन के सिंक में क्लोरिन ब्लीच डालकर एक घंटे के लिए छो़ड़ दें। उसके बाद पानी से साफ करें। यदि इसके बाद भी दाग बनें रहते हैं तो पेपर नेपकीन को ब्लीच में डुबो कर उन धब्बों पर रात भर रखें। सुबह रग़ड़ कर साफ कर लें।