मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Denial Craig, James Bond, 007
Written By

कौन होगा अगला जेम्स बांड... डेनियल का खुलासा

कौन होगा अगला जेम्स बांड... डेनियल का खुलासा - Denial Craig, James Bond, 007
जेम्स बांड सीरीज के एक्टर डेनियल क्रेग के दीवानों के लिए खुशखबरी ये है कि डेनियल एक बार फिर जेम्स बांड 007 के रोल में नजर आएंगे। दुनिया के सबसे मशहूर ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस एजेंट का रोल 5वीं बार निभाने के लिए डेनियल पूरी तरह से तैयार हैं। इस प्रोडक्शन से जुड़े कुछ खास सूत्रों से ये जानकारी मिली है।
 
2015 की 'स्पेक्टर' के बाद क्रैग ने कहा था कि अब वे इस सीरिज़ में काम नहीं करेंगे। वैसे उन्होंने यह भी कहा था कि जेम्स बॉन्ड का रोल निभाना दुनिया का सबसे बढ़िया काम है। डेनियल के साथ इस फिल्म में ब्रिटिश मॉडल कारा डेलेविंगने भी हो सकती है। 
 
'स्कायफॉल' और 'स्पेक्टर' के डायरेक्टर सैम मेंडेस नई फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। नए डायरेक्टर का नाम बाद में बताया जाएगा। 
 
इयोन प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म नार्थ अमेरिका में सबसे पहले रिलीज होगी। इयोन और एमजीम ने बताया कि फिल्म का स्क्रिप्ट नील पुरविस और रोबर्ट वेड लिखेंगे। इन्होंने बांड सीरीज के पिछले 6 फिल्मों में स्क्रीनप्ले लिखा है। ये फिल्म 8 नवम्बर 2019 में रिलीज होगी। 
 
 
 
ये भी पढ़ें
समुंदर किनारे बिकिनी में सुहाना और गौरी का सनबाथ