होली के दिन कैसे नजर उतारें, फिटकरी का सरल तरीका
होली का पर्व तंत्र, मंत्र और यंत्र की सिद्धि के लिए उत्तम माना जाता है। इस दिन नजर उतारने के लिए यह तरीका आजमाएं...
होली के दिन थोड़ी-सी फिटकरी ले लें। घर के हर व्यक्ति पर से 21 बार उतारकर फिटकरी को चौराहे पर ले जाकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। यह आपको हर तरह की बाधा से बचाने वाला और नजर उतारने का सरलतम तरीका है।