- लाइफ स्टाइल
» - साहित्य
» - काव्य-संसार
हमारी पसंद
-
प्रियंका हमारा हँसना, गुनगुनाना, बातें करनाउनको पसंद नहीं हमारा भागना, दौड़ना, उछलना-कूदना उनको पसंद नहीं साइकिल पर पैडल मारना, गियर बदलना किसी संगी साथी को पछाड़ना उनको पसंद नहीं आँखों में आँखें डाल हमारा बतियाना, दौड़ते हुए पकड़ना बसों को उनको पसंद नहीं हमारा इश्क लड़ाना, शायरी करना मूर्तियाँ गढ़ना छवियों को तोड़ना उनको पसंद नहीं वर्जित प्रदेश में हमारा प्रवेश करना उनको पसंद नहीं।