बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

सुंदरता पाएँ जीवन में इस गणतंत्र में

गणतंत्र
श्याम झंवर 'श्याम'
NDND
आओ इस गणतंत्र में
अपने घर में और गली में
रखें स्वच्छता जन जीवन में।

शुद्ध हवा के लिए जरूरी,
वाहन कम कर दें जीवन में।
वृक्ष नहीं कोई भी काटे,
कसम सभी खाएँ जीवन में।
आओ इस गणतंत्र में

वृक्ष लगाएँ फूल उगाएँ,
सुंदरता पाएँ जीवन में।
शुद्ध पवन हो हरियाली हो,
पीपल-फूले हर आँगन में
आओ इस गणतंत्र में

झरने-फूल-पहाड़-वृक्ष हैं,
तोहफे कुदरत के जीवन में।
इनको सहेजे और सँवारे
आओ इस गणतंत्र में।