रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. poem on mother

नारी की महिमा बताती कविता : शत-शत तुम्हें मैं प्रणाम करूं

नारी की महिमा बताती कविता : शत-शत तुम्हें मैं प्रणाम करूं - poem on mother
माता बनकर तूने जन्म दिया
हष्ट-पुष्ट बलवान किया


 
सबसे पहले तेरा अभिनंदन
दिन-दोपहरिया-शाम करूं
शत-शत तुम्हें मैं प्रणाम करूं।
 
बहन बनकर साथ-संग रहे
रिश्ते तूने निभाया
मर्यादा को बचा के रखा
तेरे पैरों में हाथ जोड़ूं
शत-शत तुम्हें मैं प्रणाम करूं।
 
पत्नी बन पतिव्रता संग मेरा साथ निभाया
मैं तेरे आंगन अपना पौध लगाया
तेरी-करनी धरनी का मैं भी तो
गुणगान करूं
शत-शत तुम्हें मैं प्रणाम करूं।
 
ये भी पढ़ें
विटामिन डी की कमी के 5 लक्षण, आपको जरूर जानना चाहि‍ए...