गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Poem
Written By WD

कविता : कुछ पत्थर चुप जैसे

कविता : कुछ पत्थर चुप जैसे - Poem
राजकुमार कुम्भज
कुछ पत्थर चुप जैसे
कुछ पत्थर बोलना चाहते हैं
किंतु करें क्या, करें क्या
 
कि नहीं है, नहीं है
जरा भी बोलने की जरा भी इजाजत
इजाजत जो होती बोलने की
तो बोलते सबके हिस्से का सब सच खरा-खरा
और शायद यह भी
कि सूरज-चांद बरोबर
और फिर भी अंधेरा बरोबर
कि मृत्यु का पावर हाउस बरााबर
और फिर भी जीवन बरोबर
कि कवि का होना-चाहना बराबर
और फिर भी चुप्पी बराबर
 
ठीक-ठीक देखो तो
सच की तुतलाहट ही हर कहीं
तुतलाहट का अनुवाद नहीं
बकरियों, मेमनों, मुर्गियों की
प्राणघातक चीखें ही चीखें चतुर्दिक
पक्षियों में पक्षियों की चहचहाहट है बड़ी
 
कुछ पत्थर बोलना चाहते हैं
कुछ पत्थर चुप जैसे।
ये भी पढ़ें
समाज का एक चेहरा, घि‍नौना भी है