गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. New ghazal in Hindi

लफ्ज़ों की नरमी पे मत जाना कभी : नई ग़ज़ल

New ghazal in Hindi
ज़िंदा तो इंसानी खाल में है आदमी
भीतर पर अलग हाल में है आदमी
 
अपने आप से बहुत अलग है वो
जाने किसकी खाल में है आदमी
 
तहज़ीब का ढोंग सलीके से करे
चतुर अपनी चाल में है आदमी
 
लफ्ज़ों की नरमी पे मत जाना कभी
खूँखार बड़ा इस हाल में है आदमी
 
दिल से बहुत बड़ा कर लिया दिमाग 
 मायावी चाल ढाल में है आदमी
ये भी पढ़ें
आज पोहा दिवस: कैसे बनाएं इंदौर का टेस्टी पोहा, अभी नोट करें सरल रेसिपी