मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. beti diwas daughters day
Written By

चंचल फौजदार की बेटी पर सशक्त कविता : आने दो बेटियों को धरती पर

बेटी पर कविता
चंचल फौजदार
 
आने दो बेटियों को धरती पर 
मत बजाना थाली चाहे 
 
वरना कौन गाएगा गीत
अपने वीरों की शादी में 
 
आने दो बेटियों को धरती पर 
पनपने दो उनके भ्रूण 
 
वरना कौन धारण करेगा 
तुम्हारे बेटों के भ्रूण 
 
आने दो बेटियों को धरती पर 
मत बजाना थाली चाहे।
ये भी पढ़ें
बेटी दिवस पर कविता : किलकारी से घर भर देना, सदा तू मुस्काना