शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Avkash/Holi Poem In Hindi

होली पर कविता : किंतु हमें अवकाश कहां

होली पर कविता : किंतु हमें अवकाश कहां - Avkash/Holi Poem In Hindi
आई फागुन की बयार है, किंतु हमें अवकाश कहां
छाई वासंती बहार है, किंतु हमें अवकाश कहां
 
मंजरियों के झुमके पहने, भीनी-भीनी महक रही
आम्र बौर से लचके शाखा, कोयलिया भी चहक रही
दान करती प्रकृति उदार है किंतु हमें अवकाश कहां


 
 
किंशुक केसरिया उल्लासित, दो नयनों को तरस रहा
झूम पवन के झोंकों से ज्यों, फाग धरा पर बरस रहा
पंखुरी की सौ मनुहार है किंतु हमें अवकाश कहां
 
सहजन साज सजीले झूमे, धवल पुष्प दल सोह रहे  
सेमल फूले डाली डाली, रंग भ्रमर को मोह रहे
मंद मधुर गुनगुन पुकार है किंतु हमें अवकाश कहां
 
रंग बिखेरे कितने चहुंदिश, फागुन जबसे आया है
करने होली की तैयारी, मदन बड़ा मदमाया है
न्यौता देता बार-बार है, किंतु हमें अवकाश कहां