1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. शरद चाँदनी की छाँव तले
Written By स्मृति आदित्य

शरद चाँदनी की छाँव तले

शरद चाँदनी
ND
शहदीया रातों में
दूध धुली चाँदनी
फैलती है

तब
अक्सर पुकारता है
मेरा मन

कि आओ,
पास बैठों
चाँद पर कुछ बात करें।

शरद चाँदनी की छाँव तले
आओ कुछ देर साथ चलें।