गुरुवार, 4 दिसंबर 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
Written By स्मृति आदित्य

गुलाबी मन पर

फाल्गुनी

फाल्गुनी
ND
मेरे नादान गुलाबी मन पर
तुम्हारे सच का धूसर रंग
इस कदर बिखर गया है कि
हमारा रिश्ता मटमैला हो गया

और आँखों के दहकते पलाश से
झूठे प्यार का
कच्चा रंग झर गया।