मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. आलेख
  6. पंकज सुबीर, अखिलेश, और वसंत को वागीश्‍वरी सम्‍मान
Written By WD

पंकज सुबीर, अखिलेश, और वसंत को वागीश्‍वरी सम्‍मान

Vagishhwari Samman | पंकज सुबीर, अखिलेश, और वसंत को वागीश्‍वरी सम्‍मान
भोपाल में म.प्र. हिंदी साहित्‍य सम्‍मेलन द्वारा अपने वार्षिक प्रतिष्‍ठा सम्‍मानों की घोषणा की गई है। वागीश्‍वरी सम्‍मान के लिए तीन साहित्‍यकारों का चयन किया गया है। साहित्‍य सम्‍मेलन के संगठन मंत्री मोहन सिंह ठाकुर ने बताया कि कला के क्षेत्र में पहली बार दिए जा रहे इस सम्‍मान के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त चित्रकार अखिलेश को उनकी पुस्‍तक 'दरस पोथी' के लिए चुना गया है।

गद्य में बहुचर्चित लेखक पंकज सुबीर को उनके उपन्‍यास 'ये वो सहर तो नहीं' के लिए वागीश्‍वरी सम्‍मान दिया जा रहा है। वहीं कविता के लिए कवि वसंत सकरगाए को उनके काव्‍य संग्रह 'निगहबानी में फूल' के लिए वागीश्‍वरी सम्‍मान दिया जा रहा है।

यह सम्‍मान मार्च 2013 के अंतिम सप्‍ताह में होने वाले संस्‍था के अधिवेशन में प्रदान किए जाएंगे।