गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. vilkashana Social Sarathi Award 2018

हरियाणा में डॉ. निशा माथुर को 'विलक्षणा समाजसेवा सारथी अवॉर्ड'

हरियाणा में डॉ निशा माथुर को 'विलक्षणा समाज सेवा सारथी अवॉर्ड'। vilkashana Social Sarathi Award 2018 - vilkashana Social Sarathi Award 2018
विलक्षणा एक सार्थक प्रयास संस्थान द्वारा गत 10 जून, रविवार 2018 को रोहतक के विकास भवन में हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री कृष्णकुमार पंवार, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, समाजसेवी दादा जगन्नाथजी, फिल्म जगत की शख्सियत यशपाल शर्मा, 'हट जा ताऊ' गायक विकास, डॉ. सुलक्षणा अहलावत सहित देश-प्रदेश की महान हस्तियों ने भारत और बाहर से आई अपने-अपने क्षेत्र की 51 प्रतिभाओं को 'विलक्षणा समाजसेवा सारथी अवॉर्ड 2018' से नवाजा।
 
इसी श्रृंखला में डॉ. निशा माथुर को सक्रिय रूप से साहित्य, कला, शिक्षा, उद्यमी और समाजसेवा कार्यों में भूमिका निभाने के लिए 'विलक्षणा समाजसेवा सारथी अवॉर्ड 2018' से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें
बढ़ा हुआ पेट नहीं हो रहा किसी और तरीके से कम, कार्बनडाय ऑक्साइड के इंजेक्शन ले सकते हैं