गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. Swabhiman Fashion Show
Written By WD

जेंडर पर जागरूकता के लिए रैंप वॉक

जेंडर पर जागरूकता के लिए रैंप वॉक - Swabhiman Fashion Show
पिछले दिनों दिल्ली में पत्रकार माधवी श्री ने फैशन और टी शर्ट को माध्यम बना कर जेंडर विषय पर काम करना शुरू किया। उनका मानना है कि फैशन का उपयोग युवाओं और बच्चों को जागरूक करने के लिए भी बखूबी किया जा सकता है।




इसी प्रयास के तहत उन्होंने एक टी-शर्ट डिजाईन की और एक्शन इंडि‍या, एनजीओ  और जेएम इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से "स्वभिमान-फैशन शो" का आयोजन जेएम इंटरनेशनल स्कूल में किया, जहां स्कूल के बच्चों, शिक्षिकाओं, एनजीओ के बच्चों और पत्रकारों ने मिलकर जेंडर विषय से संबंधित टी-शर्ट एक रैंप वाक किया।


इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या अनुराधा गोविंद जी ने कहा - कि अब वक्त आ गया है कि समाज इस विषय पर जागरूक हो और लड़के-लड़कि‍यों को एक समान समझे। एक्शन इंडि‍या की निदेशक गौरी चौधुरी ने कहा कि अस्सी के दशक में लड़कियों के विकास पर ध्यान देना जरुरी था, पर अब लड़के-लड़कियों, दोनों के विकास पर ध्यान देना जरुरी है। कार्यक्रम में सम्मलित अन्य अथितियों ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी। 
ये भी पढ़ें
हिन्दी महोत्सव-2017 तीन एवं चार मार्च को