मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

सब्र कर ले मामा....: गजब का जोक है

joke
कल एक तन्दूर पर रोटी लेने गया.....
मैंने पैसे दे दिए और रोटी लगाने वाले को रोटी लगाने को कहा..... 
इसी बीच 
एक और व्यक्ति भी आ गया मेरे पीछे...... 
उसको शायद जल्दी थी या बहुत से लोगों की तरह रौब झाड़ना चाहता था......
तन्दूर वाले से उसने दो तीन बार जल्दी रोटी लगाने को कहा..
लेकिन तन्दूर वाले ने उसकी बात सुनी अनसुनी कर दी..
फिर उसने और गुस्से से रोटी लगाने को कहा..
जिसके जवाब में रोटी वाले ने जो एतिहासिक बात कही, 
फिर मुझ समेत किसी की भी हिम्मत ना हुई कि उसे जल्दी रोटी लगाने को बोले.
तन्दूर वाले ने कहा:- सब्र कर ले मामा.....? 
अगर तू इतना ही शेर होता तो घर में रोटियां ना पकवा लेता.....? 
ये भी पढ़ें
मस्त जोक : अगर आप की शादी नहीं हो रही है तो पढ़ें कुंवारों के लिए नुस्खा...