वो कितनी गालियां दे रहा होगा : यह चुटकुला हंसा-हंसा कर थका देगा
चमन टीटी से : मुझे सुबह 4 बजे लुधियाना में उठा देना। अगर मैं ना उठूं तो ज़बरदस्ती उतार देना..
सुबह 8 बजे चमन जागा तो लुधियाना निकल चुका था और ट्रेन अमृतसर पहुंच रही थी ..
चमन टीटी को खूब गालियां देने लगा ..
टीटी चुपचाप था।
लोगों ने टीटी से कहा: वो इतनी गालियां दे रहा है और तुम चुपचाप सुन रहे हो?
टीटी: मैं ये सोच रहा हूं कि सुबह 4 बजे जिस बंदे को ज़बरदस्ती उतार दिया था, वो कितनी गालियां दे रहा होगा….