• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. joke of the day
Written By

हमारे बैल 'वर्क फ्रॉम होम' नहीं करते हैं : हंसा देगा यह जोक

हमारे बैल 'वर्क फ्रॉम होम' नहीं करते हैं : हंसा देगा यह जोक - joke of the day
कोरोना के कारण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शहर से अपने घर लौट रहा था, रास्ते में उसने एक बैलगाड़ी देखी,उसे देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि बैलगाड़ी वाला मस्त आंख बंद किए गाड़ी में आराम कर रहा है और बैल चले जा रहे हैं... 

उसने बैलगाड़ी वाले से पूछा कि उसे कैसे पता चलेगा कि बैल चल रहे हैं... 
 
बैलगाड़ी वाला बोला-जब तक इनके गले की घंटी बज रही है इसका मतलब गाड़ी चल रही है,
 
इंजीनियर ने पूछा-अगर बैल एक ही जगह खड़े होकर अपनी गर्दन हिलाते रहें तो फिर!!!
 
बैलगाड़ी वाला बोला-साहब, हमारे बैल सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी नहीं है और 'वर्क फ्रॉम होम' नहीं करते हैं !
ये भी पढ़ें
इम्युनिटी कितनी बढ़ी? : चटपटा चुटकुला