शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. husband wife jokes
Written By

Shopping Malls में पतियों को रखने का Counter : हंसा देगा जोक

Shopping Malls में पतियों को रखने का Counter : हंसा देगा जोक - husband wife jokes
Shopping Malls में पत्नी के पीछे पीछे बिना काम के घुमते बिचारे अनेक पतियों को देख बड़ा दुःख होता है..
 
Malls में बैठने की सुविधा भी नही होती..
 
इसलिए Shopping Malls के Administration को मेरी सलाह है, कि जिस तरह Baggage Counter होता है..
 
ऐसे ही पतियों को रखने का Counter होना चाहिए..
 
पति को जमा कराकर, टोकन लेकर पत्नियाँ अंदर जा सकती हैं और वापिस आने के बाद पति को वापस ले सकती हैं..
 
भीड़ भी कम होगी और बिक्री भी बढे़गी..
 
500 रूपये की खरीदी करने पर काउंटर पर रखे पति को एक कप कॉफी मिलेगी..
 
1000/- रु से अधिक खरीदी पर 60ml
2500/- रु से अधिक खरीदी पर एक क्वाटर अथवा चिल्ड बीयर ..
 
पति भी शान्ति से बैठे रहेंगे,
और पत्नियां खरीदी का आनन्द लेती रहेंगी..
 
विशेष :
टोकन खो गया तो पति वापस नहीं मिलेगा.. 
ये भी पढ़ें
कल वाली ज्यादा मस्त थी : शरारती जोक