मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. चुटकुले
  4. Black money Jokes
Written By

कालेधन पर 20 मस्त-मस्त हिन्दी चुटकुले...!

कालेधन पर 20 मस्त-मस्त हिन्दी चुटकुले...! - Black money Jokes
नरेन्द्र मोदीजी ने 8 नवंबर की रात एक बड़ा फैसला लिया। मंगलवार की रात्रि 12 बजे 1,000 और 500 रुपयों के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे। अब ब्लैक मनी यानी कालाधन रखने वालों की खैर नहीं।

 

आइए पढ़ें कालेधन पर मोदी की इस सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ बढ़िया मस्त-मस्त चुटकुले...
 
* अन्ना हजारे अब अपना नाम अन्ना दोहजारे करने का प्लान कर रहे हैं।
---------------------
* अस्पतालों में भीड़ उमड़ी पड़ी है। सब डॉक्टरों से कह रहे हैं 5-7 लाख वाला कोई ऑपरेशन कर ही दो।
---------------------
* आसाराम बापू कह रहे हैं- अरे, अब तो जेल से निकाल दो, मुझे भी नोट बदलवाने हैं।

 

* अब महिलाओं को अपने पतियों से चुराए हुए पैसे पतियों के सामने उजागर करने पड़ेंगे।

 
* गरीब तो हर रोज ही कल की चिंता में सोता है, आज अमीरों की बारी आई है।

 
* सबसे बुरा तो बिग बॉस के कंटेस्टेन्ट्स के साथ हुआ। उन्हें तो पता भी नहीं कि देश में आजकल क्या हो रहा है और जब तक बाहर आएंगे, सब खत्म हो चुका होगा।

 
* पहले कांग्रेस ने चवन्नी बंद करवाई थी। जिसकी जितनी औकात होती है, वह उतने ही बड़े फैसले लेता है। 

 
* दोस्तों, उन पर तरस आ रहा है जिनकी अगले दिनों में शादी है। अब 501 और 1001 की जगह खाली लिफाफा मिलेगा।

 
 

 


* कृपया दान पेटी में 500 अथवा 1000 के नोट न डालें। 

 
* अब ऐसा लग रहा है, जैसे दीपावली की सफाई अब शुरू होगी। 

 
* मोदीजी, क्या दिमाग चलाया है। कालेधन का तो पता नहीं, पर घरों में औरतों के खजाने का तो पता चल ही जाएगा। 

 
* आज रात जिस घर की लाइट जलती हुई दिखे, समझ लो कि नोटों की गिनती चल रही है। 
 
 
* स्वर्गीय श्री 1000 और 500 रुपए का नोट अब हमारे बीच नहीं रहा। भावभीनी श्रद्धांजलि! 

 
 

 


* रात 12 बजे बाद आस-पास के घरों से यदि बरतन बजने की आवाज आए तो समझ लीजिए कि दाल-
चावल के डिब्बों में छिपाए गए 500-1000 के नोट बाहर आ रहे हैं। 

 
* कल रद्दी वाले आवाज लगाएंगे, ले लो भाई 10 रुपए किलो 500 के नोट, 20 रुपए किलो 1000 के नोट। 

 
* अमेरिका 9/11 को याद करता है, भारत हमेशा 8/11 को याद करेगा।

 
* पत्रकार- कालेधन पर आप क्या कहना चाहते हैं? 
 
 

 


मनमोहन- हमारे देश में एक रुपया भी काला नहीं है। सारे के सारे नोट लाल और हरे हैं। फिर भी मैंने काले रंग की स्याही के बजाय नीले रंग की स्याही इस्तेमाल करने की हिदायत बैंक को दे दी है।

 
* बहुत से लोग अब इस टेंशन में हैं कि कहीं मोदीजी आधी रात से सोने को लोहा न घोषित कर दें।

 
* मुश्‍किल से ससुराल वालों ने 500 रुपए देने शुरू किए थे अब फिर सब 100-50 पर आ जाएंगे।

 
* एक बात हमेशा याद रखना कि कभी किसी को छोटा मत समझना- आपका सौ रुपए का नोट

 
* मोदीजी भी कमाल करते हैं...! पहले शौचालय बनवाया और अब दस्त लगा दिए।