प्रति वर्ष 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कई आयोजन होते हैं। यहां प्रस्तुत हैं कुछ छोटे और प्रभावी नारे जो किसी के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं।
*हिन्दी में करें हस्ताक्षर, गौरव का करें अनुभव
*हम सबकी भाषा हिन्दी, जन-जन की भाषा हिन्दी
*हर तरफ खिल रही है हिन्दी, खिलखिला रही है हिन्दी
*मातृभाषा को बनाएं राष्ट्रभाषा
*हिन्दी में लिखें देश की सौंधी माटी महकती है
*हिन्दी में लिखते हैं तो भावों की सुगंध आती है।
*हिन्दी है तो हम हैं, हम हैं तब तक हिन्दी है
*बचपन की लोरी हिन्दी, यौवन की प्रियतमा हिन्दी, बुढ़ापे की लाठी हिन्दी
*हिन्दी लिखें, हिन्दी पढ़ें, हिन्दी में प्रतिमान गढ़ें
*भारत मां के भाल पर सजे, हिन्दी ने कीर्तिमान रचे
* कोटि-कोटि कंठों से निकली जन-जन की सुंदर भाषा
*हिन्दी में सोचते हैं तो हिन्दी में लिखते क्यों नहीं, आइए हिन्दी अपनाएं
*हिन्दी में टाइपिंग (टंकण) सरल है, आजमा कर देखिए
*हिन्दी को नहीं, सोच को बदलें
हिन्दी अपनाकर देश को बदलें
*लिखना बहुत आसान है हिन्दी,
भारत की पहचान है हिन्दी।
*सरल, सहज, सुबोध हिन्दी
कितनी मोहक, कितनी मीठी
*हिन्दी अपनी फूलों सी सुंदर भाषा है
महके हर क्यारी में बस यही अभिलाषा है.
*सम्मानित हो राष्ट्रभाषा
सबकी यही अभिलाषा