गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. हिन्दी कम्प्यूटिंग
  4. Internet In India
Written By WD

भारत में इंटरनेट का आगमन

भारत में इंटरनेट का आगमन - Internet In India
आज भारत में इंटरनेट जाना पहचाना नाम है, लेकिन भारत में इंटरनेट सेवा 15 अगस्त 1995 में तब आरंभ हुई जब विदेश संचार निगम लिमिटेड ने अपनी टेलीफोन लाइन के जरिए दुनिया के अन्य कंप्यूटर से भारतीय कंप्यूटरों को जोड़ दिया।

जनसामान्य के लिए इंटरनेट विदेश संचार निगम सीमित (VSNL) के गेटवे सर्विस के साथ ही आरंभ हुआ। सन् 1998 में सरकार ने निजी कंपनियों को इंटरनेट सेवा क्षेत्र में आने की अनुमति दे दी।

इसी साल देश की पहली साइट इंडिया वर्ल्ड डॉट कॉम आरंभ हुई। रेडिफ डॉट कॉम और इंडिया टाइम्स डॉट कॉम भी आरंभ हुई।