शिक्षा में हिन्दी कंप्यूटर
कंप्यूटर और मोबाइल पर हिन्दी ने जन–जन तक शिक्षा के प्रसार में भी योगदान दिया है। अकादमिक और शैक्षणिक क्षेत्रों की लगभग सभी प्रकार की जानकारी हिन्दी भाषा में उपलब्ध है।
सीबीएसई स्कूल हों या निजी, इंटरनेट के माध्यम से सभी प्रकार की सामग्री छात्रों तक पहुँचने लगी है। इंटरनेट के माध्यम कक्षाएँ चल रही हैं और स्मार्ट कक्षाओं में हिन्दी मल्टीमीडिया सामग्री से अध्यापन हो रहा है।
दूर-दराज के क्षेत्रों और सामान्य पृष्ठभूमि वाले लोगों तक शैक्षिक सामग्री और मार्गदर्शन इंटरनेट पर मौजूद है, वह भी उनकी अपनी भाषा में। विद्यार्थी अपनी रुचि और आवश्यकता के अनुसार हर प्रकार की सूचना, विषय, पाठ्यक्रम, महाविद्यालयों आदि सभी जानकारियाँ अपनी भाषा में प्राप्त कर सकते हैं। पाठ्यक्रम, स्कूल–कॉलेज की जानकारी और सभी पुस्तकें इंटरनेट पर उपलब्ध हैं।कंप्यूटर के हिन्दी में आने से हिन्दी माध्यम के छात्रों के लिए कंप्यूटर शिक्षा भी आसान हुई है।
हमारी नागरी दुनिया की सबसे अधिक वैज्ञानिक लिपि है। - राहुल सांकृत्यायन