• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
  6. गोली जो कड़वी यादों को मिटाएगी
Written By ND

गोली जो कड़वी यादों को मिटाएगी

गोली
ND
ND
वैज्ञानिक ऐसी ही एक गोली तैयार करने की योजना बना रहे हैं जो आपकी जिंदगी की सबसे कड़वी यादें भूलाने में मददगार साबित होगी। यह नई गोली आपको आपके पुराने प्रेमी की यादें भूलने में मदद कर सकती है।

डेली मेल के अनुसार स्विट्जरलैंड में फ्रैडरिक मेशर इंस्टीट्यूट का एक दल बुरी यादों को दूर करने वाली दवा विकसित करने में लगा है। संस्थान के प्रयोगशाला में पशुओं पर इस दवा का प्रयोग सफल रहा है जिसने मनुष्यों में दवा की सफलता की संभावनाएँ बढ़ा दी हैं।

वैज्ञानिकों ने पशुओं को ऐसी दवा दी जो एमाइगडाला के इर्द-गिर्द अवरोधकों को घुला देता है। यह एमाइगडाला मस्तिष्क में बादाम के आकार का एक अंग है जो स्तनपाइयों में भय से संबंधित यादों को संग्रह कर रखता है।

शोध में पाया गया कि इलाज के बाद पशुओं में बिजली के झटकों से संबंधित ध्वनियों का डर खत्म हो गया है, जिससे यह संकेत मिला कि उनकी स्मृतियाँ मिट गई हैं। मनुष्यों के मस्तिष्क में भी वैसे ही अंग होते हैं और यह दवा मरीजों पर भी काम करेगी।