गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Summer Health Tips
Written By

Summer Health Tips : 5 हल्के-फुल्के आहार, जो देंगे गर्मियों में राहत

Take Care In Summer
गर्मी के मौसम में अगर आप खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजें शामिल करनी पड़ेंगी, जो आपको गर्मियों में राहत दे सके। अगर आप भी चाहते हैं खुद को गर्मियों में फ्रेश रखना तो इन्हें कीजिए अपनी डाइट में शामिल।
 
मौसमी फल और हरी सब्जियां ज्यादा से ज्यादा खाएं। इस मौसम में मिलने वाले फल और सब्जियां गूदेदार, मुलायम और वॉटर से भरपूर होते हैं। डाइट में तरबूज और खरबूजा, खीरा, ककड़ी व पुदीना को शामिल करें।
 
खाने में दूध की जगह दही को शामिल करें। डाइट में प्याज को भी शामिल करें। प्याज में क्वेरिस्टिंग होता है, जो गर्मी में आपकी स्कीन पर पड़ने वाली रैशेज में आपको आराम पहुंचाता है। इस मौसम में अंगूर भी खूब आते हैं। अंगूर में लायकोपिन होता है, जो त्वचा को अल्ट्रावॉयलेट किरणों के हानिकारक असर से बचाता है। इस मौसम में घर का बना और आसानी से पचने वाला खाना ही खाना चाहिए।
 
इस मौसम में लिक्विड डाइट बढ़ा देना चाहिए। छाछ, लस्सी, नींबू पानी व नारियल पानी को डाइट में शामिल करें। गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) हो जाती है इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पीएं। आपको रोजाना 3 से 4 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। ताजे फलों का रस खूब पीएं, लेकिन डिब्बाबंद जूस पीने से बचें। ग्रीन टी भी पी सकते हैं लेकिन अल्कोहल और कैफीन का सेवन कम कर दें। खाने में सलाद का इस्तेमाल करें। जितना हो सके, अपनी डाइट में सलाद को शामिल करें।
 
दही-चावल को करें अपनी डाइट में शामिल
 
अगर आप चाहते हैं खुद को फ्रेश रखना तो दही-चावल का सेवन जरूर करें। यह आपके पाचन तंत्र को भी सही रखेगा।