• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid vaccination for 12-14 age group
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 मार्च 2022 (10:35 IST)

देश में अब तक 12 से 14 साल तक की उम्र के 8 लाख से ज्यादा बच्चों को मिला 'कोरोना कवच'

देश में अब तक 12 से 14 साल तक की उम्र के 8 लाख से ज्यादा बच्चों को मिला 'कोरोना कवच' - Covid vaccination for 12-14 age group
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 12 से 14 साल उम्र के 8.21 लाख बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से बचाव के लिए टीके की 180.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के दूसरे दिन करीब 4.6 लाख खुराक दी गई। इस प्रकार गुरुवार शाम 7 बजे तक कुल 13 लाख खुराक दी गई।
 
मंत्रालय के मुताबिक 15 से 18 साल के आयुवर्ग के लोगों को कुल 9.14 करोड़ खुराक दी गई जबकि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) के तौर पर टीके की 2,16,24,841 खुराक दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि आंकड़ों का अंतिम संकलन देर रात तक होगा।
 
भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत पिछले साल 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई जिसका क्रमवार दायरा बढ़ाया गया और बाकी आबादी को भी शामिल किया गया।
ये भी पढ़ें
Corona India Update : देश में 1 दिन में कोरोना के 2528 नए मामले, 149 और लोगों की मौत